लाइफ में एक मजबूत पासवर्ड का होना बेहद जरूरी है. लेकिन हम पॉपुलर पासवर्ड पर नजर डालें तो ये काफी कमजोर होते हैं. आइए समझते हैं भारत में लोग किस तरह से पासवर्ड रखते हैं.
पासवर्ड को लेकर लोग अभी भी लोग कोताही बरतते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि भारत का सबसे पॉपुलर पासवर्ड Password है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि जापान भी ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला पासवर्ड Password ही है. भारत में दूसरे कॉमन पासवर्ड्स भी यूज किए जाते हैं. इनमें iloveyou, krishna, sairam और omsairam शामिल हैं.
एक रिसर्च के मुताबिक 12345 और दूसरे QWERTY पासवर्ड लिस्ट में टॉप पर हैं. ये भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर हैं. खास तौर पर भारत में लोगों के बीच नाम और लविंग वर्ड्स को पासवर्ड बना लेते हैं. भारत में ज्यादा यूज किए जाने वाले दूसरे पासवर्ड की बात करें तो इनमें 123456789, 12345678, india123,qwerty,abc123,xxx,indya123,1qaz@WSX,123123,abcd1234 और 1qaz शामिल हैं.
अच्छी बात ये है कि भारत उन देशों में शामिल है जहां टॉप सबसे ज्यादा पॉपुलर पासवर्ड Password है, जबकि 50 में से 43 देशों में टॉप पासवर्ड की लिस्ट में 123456 होते हैं. भारत में Qwerty पासवर्ड भी काफी पॉपुलर है.
भारत में लोग एक दूसरे के नाम को भी पासवर्ड बना लेते हैं. Sweetheart,lovely,Sunshine और iloveyou जैसे पासवर्ड भी भारत में काफी पॉपुलर हैं. जितने भी पॉपुलप पासवर्ड्स हैं वो कमजोर हैं. ऐसे में हैकर्स के लिए अकाउंट हैक करना बिल्कुल आसान हो जाता है. यहां तक कि कोई आपका जानने वाला भी आपके अकाउंट में सेंध लगा सकता है. पासवर्ड्स लगातार कमजोर होते जा रहे हैं और लोग अभी भी प्रॉपर पासवर्ड हाइजीन को मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं.
जाहिर सी बात है कमजोर पासवर्ड खतरे से खाली नहीं हैं. इसलिए लोगों को ये समझना होगा कि पासवर्ड सेट करने में किसी तरह की कोताही न बरतें. आम तौर पर कई लोग एक ही पासवर्ड को अवने हर अकाउंट के लिए यूज करते हैं. एक ही पासवर्ड को हर अकाउंट के लिए यूज करने के बड़े नुकसान हैं. इसी तरह अगर आप कमजोर पासवर्ड यूज कर रहे हैं तो आप बदल लें. पासवर्ड में अपरकेस, लोवरकेस और स्पेशल कैरेक्टर जरूर ऐड करें.
Bharat Bhushan 3 yrs
Bahot badhiya :)