कैसी होगी एटा के इस गांव की दिवाली, जहां अबतक नहीं पहुंची बिजली

उत्तर प्रदेश में एटा के गांव में आजादी के बाद से अभी तक नहीं पहुंच पाई है बिजली

देश को आजाद हुए आज 74 साल से ज्यादा हो चुके हैं. आजादी के बाद लोगों की जिंदगी में तो उजाला हुआ, लेकिन आज भी भारत के कुछ गांव ऐसे हैं, जहां पर बिजली का बल्ब तक नहीं जला है.

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के तहसील ब्लॉक अलीगंज के ग्राम पंचायत पहरा के नगला तुलई का है, जहां पर आज भी लोग जलते हुए बल्ब की सूरत देखने के लिए तरसते हैं. इस गांव में आज तक बिजली के दर्शन तक नहीं हुए हैं. रोज रात के अंधेरे में मोमबत्ती, सरसों के तेल के दीपकों के सहारे लोग अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे मोमबत्ती की रोशनी के सहारे अपने जीवन रूपी किताब के पन्ने पलटते हुए नजर आते हैं.


Pankaj Dwivedi

15 Blog posts

Comments